सहरसा, मई 31 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पावरग्रिड अभियंता सुजीत कुमार ने विश्वनाथ चेरियाली आगरा हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन के पटुआहा अवस्थित टावर नंबर- 2034, 2035 तथा 2036 में टावर पार्टस गायब होने के संबंध में सदर थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया है। अभियंता ने बताया कि पॉवरग्रिड, भारत सरकार का एक शेड्यूल ए महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। जो विगत 36 सालों से विद्युत ट्रांसमिशन का कार्य कर रहा है। अतिरिक्त उच्च वोल्टेज 8 लाख वोल्ट) बिस्वनाथ चरियाली-आगरा ट्रांसमिशन लाइन भारत की सबसे महत्वपूर्ण, सबसे लंबी और उच्चतम रेटेड बिजली ट्रांसमिशन लाइन है। जो उत्तर पूर्वी राज्यों से भारत के मध्य क्षेत्र में बिजली पहुंचाने के लिए वाणिज्यिक संचालन के तहत है। यह लाइन सहरसा रेलवे स्टेशन के बगल से पटुआहा, बरियाही, महिषी और आगे की ओर गुजर रही है। सहरसा कार...