बदायूं, जनवरी 24 -- सालारपुर। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव मौजमपुर छज्जू में दो ट्रांसमिशन के टावरों का तार चोर चोरी कर ले गए। जिससे ट्रांसमिशन की लाइन को विभाग ने बंद कर दिया है। स्थानीय किसानों का कहना है कि ट्रांसमिशन की लाइन का तार टूटकर गांव की लाइन पर गिर गया। जिससे लाइन में फॉल्ट हो गया। जिसके चलते कई किसानों के निजी नलकूपों पर नुक्सान हुआ है। एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि लाइन पुरानी होने के कारण बंद करा दी गई है। चोरी का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...