लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- मुबारकपुर बिजली उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले लिधियाई गांव में बीते दस दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास रखे ट्रांसफॉर्मर के खराब हो जाने के कारण न तो ग्रामीणों को बिजली मिल रही है और न ही स्कूलों में पढ़ाई ठीक ढंग से हो पा रही है। इससे ग्रामीणों, विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार मुबारकपुर बिजली उपकेंद्र के जेई राजू पाल को फोन कर जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन किसी भी कॉल का जवाब नहीं मिला। विभाग की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर के पास धूप में खड़े होकर जोरदार प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो...