समस्तीपुर, जून 19 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत सिंधिया गांव के राजगीर राय ने थाना में आवेदन देकर एक मामला दर्ज कराया है। आवेदन में उसने कहा है कि मेरी निजी जमीन पर गांव के ही विपिन राय एवं विमलेश राय सहित अन्य लोगों के द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था। मैंने जब इसका विरोध किया तो उक्त लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर हमें वहां से भगा दिया। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...