धनबाद, मार्च 28 -- धनबाद हीरापुर अभयासुंदरी स्कूल के पास एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। दरअसल ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के बाद शुक्रवार को फिर से लगाया गया था। इस दौरान ईंधन ट्रांसफॉर्मर के नीचे कचरे में गिर गया। जैसे ही लाइन दी गई, ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकली और नीचे कचरे के संपर्क में आ गई। देखते ही देखते आग की लपटें उपर उठने लगीं। आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। तत्काल बिजली कटवाई गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। वहीं शुक्रवार की दोपहर को डीआरएम कार्यालय कैंपस में भी झाड़ियों में आग लगी गई। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...