समस्तीपुर, जून 9 -- पूसा। ट्रांसफॉर्मर व तार बदलने, लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने आदि की मांग को लेकर सोमवार को उपभोक्ताओं ने कुबौली फीडर कार्यालय (पीएसएस एवं जेई कार्यालय) का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने रोष जताते हुए मांगों को पूर्ण करने की अपील की। मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि चकले वैनी पंचायत के वार्ड- 9 में करीब दो सौ उपभोक्ता हैं। यहां विद्युत विभाग महज 64 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगा रखा है। जिससे लो वोल्टेज की समस्या निरंतर बनी रहती है। इसके अलावा एल्युमिनियम के नंगे तार को बदलने के लिए कई बार शिकायत की गई लेकिन विभागीय जेई उपभोक्ताओं की समस्याओं को कथित रूप से नजरअंदाज कर रहे हैं। उपभोक्ताओं की समस्या से जुड़े सवाल को लेकर विभागीय एसडीओ के मोबाईल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया।

हिंदी हिन्...