बिजनौर, नवम्बर 28 -- हल्दौर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों का विद्युत विभाग के खिलाफ बेमियादी धरना चौथे दिन भी जारी रहा। किसानों का आरोप है कि मई माह से कूकड़ा इस्लामपुर के दर्जनभर किसानों के नलकूप ठप पड़े हैं, क्योंकि गांव में नलकूपों पर लगा 62 केवी ट्रांसफॉर्मर पिछले सात महीनों से जला हुआ है। इसके बावजूद विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर बदलने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसानों ने कहा कि समय पर सिंचाई न होने से उनकी फसलें सूखने की कगार पर पहुंच चुकी हैं, जिससे भारी आर्थिक नुकसान की आशंका है। उन्होंने विभाग पर लापरवाही बरतने और किसानों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि पिछले सात महीनों से दोनों ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं, जिससे सिंचाई कार्य पूरी तरह बाधित है और क्षेत्र के दर्जनों किसान गंभीर संकट का सामन...