दरभंगा, नवम्बर 5 -- तारडीह। प्रखंड के पोखरभिण्डा सोहराय गांव का ट्रांसफॉर्मर गत एक नवम्बर को जल गया। इससे पोखरभिण्डा व सोहराय गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। दोनों गांवों के सैकड़ों परिवार अंधेरे में हैं। ग्रामीण राजेश महतो, मुकेश चौधरी, जगमोहन राम आदि ने बताया कि गत एक नवम्बर को ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था। दूसरा नया ट्रांसफॉर्मर भी लगाया गया, वो भी खराब निकला। अभी तक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगने से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चार दिनों से लगातार बिजली सप्लाई बन्द होने से उपभोक्ता को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बिजली नहीं रहने से मोबाइल चार्ज, लैपटॉप चार्ज, ऑनलाइन दुकान, बच्चों की पढ़ााई-लिखाई, घरेलू कामकाज करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। इधर, जेई अनवर साह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा ...