प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- प्रतापगढ़। दिलीपपुर उपकेंद्र के अमरपुर फीडर के पिपरी खालसा गांव में ट्रांसफॉर्मर जलने से एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को पीने की पानी की समस्या हो रही है। गामीणों ने इसकी शिकायत विद्युत निगम को दी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों का कहना है कि धान की खेती सूख रही हैं खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शनधारियों के बिजली से चलने वाले सारे उपकरण बंद हो गए हैं। 60 से 65 घर के लोगों को विद्युत सप्लाई न मिलने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...