चंदौली, दिसम्बर 29 -- कमालपुर। क्षेत्र की ढोढ़ीयां ग्राम सभा में लगा 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर अचानक जल जाने से पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर जलने से घरों में अंधेरा छा गया है। पानी की आपूर्ति, मोबाइल चार्जिंग सहित रोजमर्रा के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...