प्रयागराज, जनवरी 12 -- कटहुला-गौसपुर में तीन दिन से बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। वहीं सोमवार दोपहर में ट्रांसफॉर्मर जल गया। इससे करीब 100 घरों की बिजली गुल हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते रविवार को शॉर्ट सर्किट होने के बाद बिजली विभाग ने उसे ठीक किया था, लेकिन सोमवार को फिर बिजली चली गई। पता चला कि इस बार ट्रांसफॉर्मर ही जल गया है। एसडीओ बजहा ने बताया कि नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...