बस्ती, अक्टूबर 6 -- बस्ती, हिटी। विद्युत उपकेंद्र हर्रैया के बेलभरिया फीडर क्षेत्र के देबया वक्स पांडेय प्राथमिक विद्यालय के पास गांव लगा 63 केबीए का ट्रांसफॉर्मर शनिवार को शाम अचानक जल गया, जिससे चलते बिजली आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। ट्रांसफॉर्मर जलने से एक आटा चक्की व कई घरों कि बिजली बाधित हैं। उपभोक्ता अशोक वर्मा ने ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायत बिजली हेल्पलाइन 1912 कर ठीक कराने की मांग कि है। इस बाबत हर्रैया विद्युत उपकेंद्र के जेई संजीव कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने शिकायत मिली है, जल्द ही नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...