पाकुड़, मई 29 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र में लगातार बिजली कट की समस्या से उपभोक्ता परेशान है। बिजली विभाग उपभोक्ताओं को बिना जानकारी दिए ही घंटों देर तक विद्युत आपूर्ति सेवा ठप कर दे रहे है। मंगलवार को ट्रांसफार्मर स्थानांतरण में दो फीडर से चार घंटे बिजली बाधित रही। मदर टेरेसा चौक पर सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्यकरण को लेकर ट्रांसफार्मर को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया गया। सुबह दस बजे टाउन फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रहा। वहीं दूसरी ओर सर्किट हाउस फीडर से एक बजे से बिजली गुल रही। करीब चार से पांच घंटे बिजली गुल रहने से शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन उपभोक्ताओं को यह अस्ति कि अब बिजली आपूर्ति बाधित हुए बिना सुचारू रूप से बहाल रहेगी। ट्रांसफार्मर को बदलने और रखे जाने के बाद लगभग पांच बजे बिजली बहाल किया गया है। इस द...