मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। ट्रांसफॉर्मर सप्लाई के नाम पर डॉ. ब्रजेश कुमार से 12.68 लाख रुपये की ठगी की गई है। उन्होंने अहियापुर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। रामदयालु इलाके के एक संस्थान के प्रोप्राइटर निर्भय चौधरी को नामजद आरोपित बनाया है। पुलिस को बताया है कि उन्हें अपने गांव में आवास पर निजी ट्रांसफॉर्मर लगाना था। निर्भय चौधरी से जिस कंपनी के ट्रांसफॉर्मर देने की बात थी, उसका फर्जी मोनोग्राम वाला नकली ट्रांसफॉर्मर दिया गया। शिकायत पर ट्रांसफॉर्मर वापस ले लिया गया। रुपये लौटाने के लिए बोलने पर इंकार कर दिया। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि डॉक्टर के आवेदन पर ठगी की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...