भागलपुर, दिसम्बर 11 -- बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत स्थित पैसराहा गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा 16 केवी ट्रांसफॉर्मर का क्वायल चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में विद्युत विभाग के ग्रामीण जेई मंजय कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर से क्वायल चोरी करने का मामला बाथ थाना में दर्ज कराया गया है। ट्रांसफॉर्मर चोरी होने के कारण करीब एक दर्जन घरों में बुधवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बगल के ट्रांसफॉर्मर से बिजली कनेक्शन जोड़ विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...