गंगापार, मई 15 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। पकरी सेवार के शंभूचक स्थित 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर की खूंटी दो दिनों से जली पड़ी है, कर्मचारी इसे बनाने के लिए दो दिनों से जुटे हैं, लेकिन कुछ कर नहीं सके। ट्रांसफॉर्मर से बिजली सप्लाई न होने से पकरी सेवार बाजार के दुकानदारों व अन्य उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है। जेई इन्द्रमणि सरोज ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर मरम्मत का कार्य चल रहा है, जल्द बिजली की आपूर्ति कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...