गंगापार, जुलाई 31 -- करमा क्षेत्र के दानपुर गांव में कई वर्ष पहले बिजली विभाग द्वारा 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था जिसके माध्यम से पूरे गांव के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली के आपूर्ति की जाती थी। समय के साथ कनेक्शनधारकों की संख्या बढ़ी। कुछ किसानों ने निजी नलकूप लगाए लेकिन ट्रांसफॉर्मर की क्षमता में वृद्धि नहीं की गई। कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लोड पड़ने के कारण वह आये दिन खराब हो जाता है जिससे ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। अभी कुछ दिन पहले गांव का ट्रांसफॉर्मर जल गया था जिसे बनने में पांच दिन लग गया। गांव के केशव गोस्वामी, रुकुमकेश पाण्डेय, रामलोचन शुक्ल, बांकेलाल, सूरज कुमार पाण्डेय आदि ने ट्रांसफॉर्मर क्षमता बढ़ाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...