मोतिहारी, सितम्बर 13 -- छौड़ादानो,निसं। रक्सौल डिविजन के अंतर्गत आने वाले छौड़ादानो पावर सबस्टेशन में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा अपग्रेडेशन कार्य शुरू किया गया है। इस काम के तहत सब स्टेशन में लगे एक पुराने पांच एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर को हटाकर उसकी जगह दस एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्य के कारण अगले सात दिनों तक छौड़ादानो प्रखंड की सभी पंचायतों के गांवों में बिजली आपूर्ति रोटेशन के आधार पर की जाएगी। सहायक विद्युत अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि इस दौरान उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए विभाग ने खेद व्यक्त करते लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील की है। साथ ही बताया कि यह अपग्रेडेशन जरूरी था। क्योंकि वर्तमान में छौड़ादानो पावर सबस्टेशन में पांच एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफॉर्मर काम कर रह...