अलीगढ़, जुलाई 21 -- ट्रांसफाॅर्मर ट्रॉली खराब होने से फसल सूखी पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव पलसेडा के विद्युत उपकेंद्र की 8 केवीए की ट्रॉली खराब होने के चलते किसानों की धान की फसल सूख रही है। गुस्साए किसानों ने रविवार को उपकेंद्र पर किसान एकता महासंघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर ट्राली को शीघ्र सही करने की मांग की है तथा एसडीओ को मुख्य विद्युत अभियंता के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया है। एसडीओ जट्टारी पीयूष कुमार को दिए गए ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि 15 जुलाई को ट्राली खराब हो गई थी जो आज तक सही नहीं हो पाई है। जिसके चलते 11 गांवों के किसानों की धान की फसल नष्ट हो चुकी है और किसान काफी परेशान है। किसानों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार उच्चाधिकारियों से बिजली घर पर 10 केवीए की ट्रॉली लगाए जाने की मांग किसानों द्वा...