लखनऊ, जून 4 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर के गहरू उपकेंद्र के तहत गंगादीन खेड़ा में अज्ञात चोरों ने 100 केवीए ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर लिया। इससे आठ कृषि ट्यूबबेल की बिजली सप्लाई ठप हो गई। जूनियर इंजीनियर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गहरू उपकेन्द्र के जूनियर इंजीनियर विनय कुमार के अनुसार शनिवार मध्य रात्रि में गंगादीन खेड़ा में 11 केवी कृषि लाइन से पोषित 100 केवीए ट्रांसफार्मर के नीचे ब्लेड से काटकर लगभग 240 लीटर तेल चोरी कर लिया। इससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। इस ट्रांसफार्मर से लगभग आठ ट्यूबवेल की बिजली सप्लाई ठप हो गयी। इससे किसानो को काफी दिक्कत हुई। ट्रांसफार्मर के तेल की कीमत लगभग 20 हजार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...