फरीदाबाद, जनवरी 29 -- फरीदाबाद। एसजीएम नगर में लगे एक हजार केवी के ट्रांसफार्मर से किसी ने आठ सौ लीटर तेल चुरा लिए। एसजीएम नगर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण (डीएचबीवीएन) के अधिकारियों की शिकायत पर दर्ज की गई है। एनआईटी चार उपमंडल के एसडीओ महेश कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि एसजीएम नगर के जी-ब्लॉक में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के लिए निगम की ओर से एक हजार किलोवाट का एक ट्रांसफार्मर लगाया गया है। आरोप है कि उसमें से किसी ने तेल चोरी कर ली है। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...