कन्नौज, नवम्बर 27 -- तालग्राम। नगर के सब्जी मार्केट से कुशलपुरवा मार्ग स्थित एक निजी विद्यालय के सामने सड़क किनारे रखे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर को बुधवार की रात चोरों ने निशाना बना लिया। चोर चलती एचटी लाइन का जंपर काटकर ट्रांसफार्मर से तीन कॉपर क्वाइल और करीब 200 लीटर तेल चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह लाइनमैन कुलदीप कुमार नियमित निरीक्षण के लिए पहुंचे तो ट्रांसफार्मर के उपकरण गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी एसडीओ अगस्त कुमार मौर्या और जेई अजीत सिंह को दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। विभागीय कर्मियों के अनुसार करीब दो लाख रुपये मूल्य के उपकरण चोरी हुए हैं। बिजली विभाग ने घटना की सूचना तालग्राम पुलिस को दी। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों...