झांसी, जनवरी 9 -- बिजली का बिल तो पूरा आता है पर बिजली भरपूर नहीं मिलती है यह समस्या प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर की है। कांशीराम फीडर पर हजार से अधिक घरों का लोड है, जिसके कारण ही लाइट आंख मिचौनी खेलती है। लोगो का कहना है कि हम सभी की लाइट दुबेचौक ट्रांसफार्मर से जोड़ने की तैयारी हो चुकी है लेकिन अब तक जोड़ी नहीं गई है। जिसके कारण हम सब को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिजली के दावे जहां तहसील स्तर पर 16 से 18 घंटे के दावे किए जाते है तो वहीं प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर में ही बिजली की आपूर्ति विभाग पर्याप्त नहीं दे पा रहा है। लोगों का कहना है कि कांशीराम फीडर पर अत्याधिक बिजली का भार है। यहां कई सालों से भार बढ़ता जा रहा है और समस्याओं का निदान नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि दुबे चौक की बिजली जलती है और बगल में लग...