हाथरस, नवम्बर 3 -- सासनी, संवाददाता। सासनी-रूदायन मार्ग स्थित अंबेडकर वाचनालय के निकट पानी की टंकी के बराबर बनी कॉलोनी रश्मि माला एनक्लेव काॅलोनी के बिजली ट्रांसफार्मर को खुर्द-बुर्द कर उसका ऑयल और कॉइल चोरी कर ले गये। जिसकी शिकायत काॅलोनी निवासियों ने कोतवाली में पुलिस से की है। रविवार को शिकायत करते हुए कॉलोनी काॅलोनाईजर दीपक गुप्ता ने कहा है कि कि शनिवार की देर शाम सभी खाना खाकर सो गये। इसी बीच अज्ञात चोरों ने काॅलोनी के गेट पर लगे ढाई सौ किलोवॉट के परावर्तक (ट्रांसफॉर्मर) को जमींन पर गिराकर खुर्दबुर्द कर दिया और उसका ऑयल और कॉइल चोरी कर ले गये। जिससे काॅलोनी की बत्ती गुल हो गई। सुबह लोगों को दैनिक जरूरतों के लिए बिजली की जरूरत हुई तो देखा काॅलोनी का विद्युत ट्रांसफार्मर खुर्द-बुर्द पडा है, और उसका ऑयल और कॉइल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी ...