रुडकी, मई 6 -- खाताखेड़ी गांव में रविवार रात को अज्ञात लोगों ने विद्युत ट्रांसफार्मर से सामान चोरी कर लिया। विद्युत ट्रांसफार्मर में करीब चार लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान जताया गया है। विद्युत अवर अभियंता जम्मल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि खाताखेड़ी के पास देवपुर मार्ग पर 250 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्म रखा हुआ था। रविवार रात को चोरों ने ट्रांसफार्म को खोलकर अंदर से तेल, कॉपर आदि सारा सामान निकाल लिया। अवर अभियंता के अनुसार चोरी के सामान की कीमत चार लाख से ज्यादा है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...