फरीदाबाद, अप्रैल 23 -- फरीदाबाद। सेक्टर-सात स्थित बिजली निगम के वर्कशॉप में घुसकर किसी ने कई ट्रांसफार्मर से कॉपर केबल व अन्य सामान चुरा लिए। एसडीओ की शिकायत पर सेक्टर-आठ थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार एसडीओ अवधेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया है कि सेक्टर-सात में बिजली निगम का एक वर्कशॉप है। वहां खराब ट्रांसफार्मर को ठीक करने का काम किया जाता है। दो अप्रैल को किसी ने वर्कशॉप में घुसकर उसमें रखे कई ट्रांसफार्मर से कॉपर आदि के केबल चुरा लिए। साथ ही एक क्रेन की बैटरी भी चोरी कर ली। इससे विभाग को करीब 92 हजार 988 रुपये का नुकसान हुआ। मंगलवार रात पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। -- एक्सप्रेसवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार घायल फरीदाबाद। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार क...