रुडकी, फरवरी 23 -- अज्ञात चोरों ने 25 केवी के विद्युत ट्रांसफार्मर के उपकरण चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अवर अभियंता संदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जौरासी फीडर के लाइनमैन राजेंद्र ने सूचना दी कि शिकारपुर गांव से रात्रि में अज्ञात चोरों ने 25 केवी के विद्युत ट्रांसफार्मर को नीचे गिरा कर उसके अंदर से तांबे के तार और तेल चोरी कर लिया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...