हापुड़, जून 3 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता में सोमवार की सुबह ट्रांसफार्मर से निकले करंट के कारण गोवंश की मौत हो गई। हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारियों को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाकर गोवंश को दफना दिया। जिला प्रभारी रविंद्र शर्मा ने कहा कि ऊर्जा निगम की लापहरवाही के कारण एक गोवंश करंट की चपेट में आ गया ओर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अब से पहले भी करंट की चपेट में आकर गोवंशों की मौत हो चुकी है, लेकिन संबंधित विभाग कोई भी ठोस कदम उठाने को लेकर तैयार नहीं है। वहीं ग्राम प्रधान अतुल गहलोत ने कहा कि गांव में जर्जर तार नीचे लटके हुए है। हाईटेंशन लाइन पेड़ों से बंधी हुई है। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में काफी बार शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन कोई भी संज्ञान नहीं लिय...