गाज़ियाबाद, नवम्बर 22 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। विक्रम एंक्लेव कॉलोनी में शनिवार सुबह जर्जर बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर समेत दो कार पर गिर गए। इसके चलते लोगों में डर का माहौल है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लोगों ने बताया कि यह हादसा सुबह आठ बजे के करीब हुआ। खंभे के पास खड़ीं दो कारें हादसे में क्षतिग्रस्त हुई हैं। पार्षद रवि भाटी ने बताया कि इलाके में कई जगह पर जर्जर खंभे हैं। इन्हें बदलने के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती। कार मालिक पुनीत ने बताया कि जोरदार धमाके के साथ खंभा उनकी गाड़ी पर गिर गया। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...