मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- बिलारी। नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला के वार्ड संख्या 23 में स्थित श्मशान घाट में विद्युत ट्रांसफार्मर न लगाने की मांग को लेकर तहसील पहुंचे लोगों ने एसडीएम बिलारी को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि श्मशान घाट में वह विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने के इच्छुक नहीं है। श्मशान घाट आबादी के अंदर है। शमशान घाट के खाली स्थान में लोग शादी विवाह जैसे कार्यक्रम भी कर लिया करते हैं। जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर लगने से खतरा होने की संभावना है। ऐसे में मांग उठाई कि ट्रांसफार्मर को किसी अन्य स्थान पर लगवाया जाए। फोटो सहित

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...