गया, फरवरी 22 -- रानीगंज-निसुरपुर मार्ग पर तिताईगंज स्थित मस्जिद के पास रास्ते पर बिजली ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। ट्रासफार्मर लगाये जाने से परेशान लोगों ने विद्युत अवर प्रमंडल टिकारी के सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के अनुसार, मस्जिद से पश्चिम बिजली ट्रांसफार्मर लगाया गया है। पीड़ित पवन द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, नवाब अहमद, चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि ट्रांसफार्मर लगाये जाने से निकास बाधित हो रहा है। विभाग के अधिकारी से अविलम्ब उक्त स्थान से ट्रांसफार्मर को हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...