धनबाद, मार्च 7 -- बाघमारा। बरोरा क्षेत्र के बंद पड़े मधुबन चानक के समीप बिजली घर में ट्रांसफार्मर से क्वायल चोरी के बाद पिछले 10 दिनों बाद प्रबंधन द्वारा पुनः गुरूवार को एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर लगाए जाने से स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है। बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रबंधन के प्रति आभार जताया है। बता दें कि बीते 24 फरवरी की देर रात अज्ञात चोरों ने मधुबन कोलियरी के बंद पड़े भूमिगत खदान स्थित पावर हाउस से एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर का क्वाइल निकालकर ले गये थे। इस घटना के बाद से इन जगहों पर रहने वाले करीब दस हजार से अधिक की आबादी बिजली बाधित रहने से परेशान थी। साथ ही परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को पढ़ाई बाधित हो रही थी। मौके पर गोपाल महतो, डेगलाल महतो, मुक्तेश्वर महतो, कुलदीप ...