गुड़गांव, अप्रैल 11 -- हादसा:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। डीएलएफ फेज-तीन के यू ब्लॉक के नजदीक नाथूपुर की गली नंबर 35 में देर रात बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस आग ने पास ही खड़ी गाडिय़ों को चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन गाडिय़ां, एक ऑटो व दो बाइकें जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, देर रात करीब पौने दो बजे सूचना मिली कि यू ब्लॉक के पास गली नंबर 35 में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। इस आग ने पास ही खड़ी गाडिय़ों को भी चपेट में ले लिया है। गाडिय़ों में आग लगने के कारण लपटें काफी तेज हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने जब आग बढ़ती देखी तो उन्होंने तुरंत ही दूसरी गाड़ी भी मौके पर बुला ली। करीब ड...