मुरादाबाद, जुलाई 3 -- सीतापुरी बिजलीघर के क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में आग लगने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मामला तीन दिन पुराना है। साथ ही आग पर भी बिजली विभाग की टीम ने काबू पा लिया था। अधिशासी अभियंता नगर तृतीय योगेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले ट्रांसफार्मर की बुशिंग टूट गई थी। ट्रांसफार्मर के अंदर मौजूद ऑयल बाहर आ गया था, जिसके बाद आग लग गई थी। लेकिन टीम ने सूचना मिलते ही आग पर काबू पा लिया था। साथ ही अगले दिन की सुबह जले हुए ट्रांसफार्मर के स्थान पर वर्कशॉप से दूसरा ट्रांसफार्मर मंगवाकर रखवा दिया था। इस बीच दो घंटे आपूर्ति बाधित रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...