गाजीपुर, मई 8 -- जमानियां। वन विभाग कार्यालय के सामने गुरुवार की दोपहर स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से धू धू कर जलने लगा। हालांकि इसकी सूचना बिजली अधिकारियों को देने के बाद भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा। जब तक लोग कुछ कर पाते ट्रांसफार्मर जल गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने की जानकारी राहगीरों के साथ स्थानीय लोग ने विद्युत विभाग से संपर्क कर शिकायत की। इसके बाद भी विद्युत विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर को बचाने के लिए कोई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। अरविंद सिंह, नारायण दास चौरसिया, बृजेश कुमार जायसवाल आदि सहित लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर का जलना सीधे सीधे कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर करता है। आग पर काबू पाने के लिए विभाग को सूचना देने के बाद भी कर्मियों का नहीं पहुंचना घोर उदासीनता को दिखाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...