आजमगढ़, नवम्बर 18 -- आजमगढ़, संवाददाता। कंधरापुर बाजार के मछली मार्केट के पास मंगलवार की दोपहर शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। कुछ ही देर में लपटों ने विकराल रूप ले लिया। आग की चिंगारी से पास की दो गुमटियों में आग लग गई। दुकानों का सामान जलकर नष्ट हो गया। कंधरापुर बाजार में एनएच-233 के किनारे मछली मार्केट के पास ट्रांसफार्मर लगा है। ट्रांसफार्मर के बगल में लालचंद्र शर्मा और अखिलेश सोनकर सहित कई अन्य लोगों ने गुमटी में दुकान खोल रखी है। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप ले लिया। बाजार के लोगों ने बिजली विभाग को घटना की जानकारी दी। इस दौरान चिंगारी दुकानों तक पहुंच गई। देखते ही देखते दुकानों में रखे सामान जलने लगे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आ...