रामपुर, जून 14 -- ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो जाने की वजह से नगर के दो मोहल्ले रात भर अंधेरे में डूबे नजर आए। शुक्रवार को गर्मी से बेहाल लोगों ने बिजली कटौती को लेकर कड़ा आक्रोश जताया। भीषण गर्मी में बिजली कटौती जहां लोगों के लिए सिर दर्द बनी हुई है। वहीं, आए दिन ट्रांसफार्मरों और लाइनों में हो रहे फाल्ट भी विभाग के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इसी बीच बीते गुरुवार की रात नगर में एसडीएम कोर्ट कालोनी के निकट लगे ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया। फाल्ट होने की वजह से नगर के मोहल्ला एसडीएम कोर्ट कालोनी, हरिनगर कालोनी और पंजाबी कालोनी सहित आदि मोहल्लों में अंधेरा छा गया। आपूर्ति बाधित होने की वजह से घरों में बैठे लोग भीषण गर्मी और उमस से बिलबिला उठे। लोग अपने अपने मकानों की छतों में टहलते नजर आए। रातभर आपूर्ति बाधित रहने की वजह से लोग बेहाल हो उठे। साथ...