मधुबनी, सितम्बर 17 -- मधुबनी। शहर के कोर्ट परिसर एरिया में मंगलवार को एक ट्रांसफार्मर से अचानक धुआं के साथ चिंगारी निकलने लगा। कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी। वैसे कुछ नुकसान नहीं हुआ। कुछ देर के लिए बिजली बाधित हुई। ट्रांसफार्मर के केबल में शार्ट सर्किट से धुआं व चिंगारी उठी थी। जिसे सूचना मिलते ही बिजली कर्मियों ने दुरूस्त कर दिया गया। लुंज पूंज तार से आये दिन शहर के ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से धुआं व चिंगारी निकलते रहती है। दूसरी ओर 11 केवी हवाई अड्डा फीडर मंगलवार को ब्रेक डाउन हो गया। इससे करीब आधा घंटा बिजली बाधित रही। बिजली एसडीओ सुंधाशु कुमार ने बताया कि सभी लाइन ठीक है। कहीं कोई समस्या नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...