मिर्जापुर, मई 3 -- अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा डीह स्थित 132 केवीए के बिजली सब स्टेशन में शनिवार को ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर काम कर रहा संविदा बिजली कर्मी करंट से झुलस गया। झुलसा कर्मी अहरौरा के धुरिया गांव निवासी 42 वर्षीय रामसकल यादव है। सहयोगी कर्मचारी ने आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया है। बिजली विभाग के एसडीओ संजय यादव ने बताया की वह आउटसोर्सिंग का कर्मचारी है। गंभीर रूप से झुलस गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...