हरिद्वार, जून 19 -- खड़खड़ी क्षेत्र में बुधवार देररात ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इससे ट्रांसफार्मर के आसपास का क्षेत्र भी चपेट में आ गया। साथ ही क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद हो गई। गुरुवार को दिन में मरम्मत काम पूरा होने के बाद बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सकी। इस दौरान 16 घंटे तक करीब 10 हजार की आबादी परेशान रही। खड़खड़ी के ट्रांसफार्मर में बुधवार रात करीब 12 बजे ब्लास्ट हो गया। इसके बाद ट्रांसफार्मर में आग लग गई। साथ ही क्षेत्र की विद्युत सप्लाई केबल में भी आग लगने के क्षेत्र में बिजली की सप्लाई ठप हो गई। इस दौरान ट्रांसफार्मर के आसपास सुखी झाड़ियों के कारण आग बढ़ती चली गई। सोशल मीडिया पर देररात से आग का वीडियो वायरल होता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...