सीतापुर, नवम्बर 29 -- हरगांव। लखीमपुर-सीतापुर मार्ग स्थित एक ढाबा के पास रखे ट्रांसफार्मर में रात को अचानक आग लग गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत हरगांव पावर हाउस को दी। आग की सूचना मिलते ही विद्युत कर्मचारियों ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया, लेकिन तब तक ट्रांसफार्मर जलकर राख हो चुका था। एसडीओ अब्दुल अजीज ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सचल वाहन पर उपलब्ध 400 केवी के ट्रांसफार्मर से अस्थायी विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...