सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में कोर्ट रोड पुल के पास घनी आबादी वाले इलाके में एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू पाया है। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे की है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के पॉश ऐरिया कोर्ट रोड पुल के बराबर में रखे ट्रांसफार्मर से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई नहीं आया है, जिस जगह घटना हुई है, वह घनी आबादी वाला इलाका है। यहां कई बड़े प्रतिष्ठान और दुकानें भी है। इसके साथ ...