सीतामढ़ी, जून 1 -- सीतामढ़ी । मेहसौल थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क के ओरियंटल मध्य विद्यालय के पास स्थित ट्रांसफार्मर में शनिवार की शाम अचानक आग लग गयी। जिससे अफरातफरी मच गयी। सड़क पर चलने वाले गाड़ी,पैदल यात्री व ठेला पर समान बेचने वाले दुकानदार इधर उधर भागने लगे। वही ट्रांसफार्मर के पास स्थित पान गुमटी व फल दुकानदार दुकान छोड़कर भाग गए। करीब आधे घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। आग लगने से आसपास ट्रैफिक रूक गयी। मेहसौल चौक जाने वाले लोग कारगिल चौक की ओर से जाने लगे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान 112 नंबर की पुलिस के जवान सड़क को दोनों तरफ से बंद कराया। जिससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...