गाजीपुर, अप्रैल 27 -- देवकली। पहाड़पुर उपकेन्द्र से रामपुर मांझा कोतवाली गांव में विद्युत सप्लाई के लिए 63 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। तकनीकी खराबी के चलते करीब आधा दर्जन उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई पिछले दो दिनों से बाधित है। जिससे इस भीषण गर्मी मे लोग परेशान है। सूचना के बावजूद ठीक नहीं किया गया। रामपुर माझां क्षेत्र के अरून मिश्रा, जुगनू मिश्रा, दीपक, रामबचन यादव, केदार यादव, जयराम यादव ने बताया उपकेन्द्र के जेई से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन घंटी जाने के बावजूद फोन नहीं उठाया जा रहा है। जिससे सभी उपभोक्ता परेशान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...