गाजीपुर, मई 11 -- रेवतीपुर। क्षेत्र के डेढगावां गांव में शुक्रवार की देर रात एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। गांव में लगे 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में अचानक ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। ग्रामीणों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचित किया, जिसके बाद बिजली आपूर्ति काट दी गई। ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से गांव के 300 से अधिक घरों की बिजली बाधित हो गई है। भीषण गर्मी में लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। घटना के दस घंटे बाद भी नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है। विनय राय, शिब्बू, हरिपाल राय, सोनू, हीरालाल, अजीत सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह संयोग था कि आग की चिंगारियां पास की झोपड़ियों तक नहीं पहुंची। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट की समस्या थी। विभाग को इसकी शिक...