गिरडीह, जुलाई 8 -- गावां। गावां प्रखंड स्थित सेरुआ पंचायत के ग्रामीणों ने जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग विभाग से की है। विद्युत अभियंता को दिए आवेदन में ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पंचायत में वार्ड संख्या 8 एवं 9 का ट्रांसफार्मर विगत दिनों मूसलाधार बारिश के कारण जल गया है। ट्रांसफार्मर जलने से पूरा गांव अंधकार में डूब गया है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है। इधर पटना चौक व डाबर में ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों को परेशानी हो रही है। आवेदन में मनोज यादव, अभिमन्यू राणा, संजू प्रसाद यादव, रंजीत कुमार, रामलाल प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, तिलक यादव, सुमित कुमार, संतोष यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...