आजमगढ़, जुलाई 25 -- मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई क्षेत्र की ग्राम पंचायत दत्तापुर (चक मकसूदन) के जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। ग्राम पंचायत दत्तापुर (चक मकसूदन) में विद्युत उपकेंद्र पवई से बिजली आपूर्ति होती है। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोड के चलते 15 दिन पूर्व ट्रांसफार्मर अचानक जल गया। इससे करीब 30 घरों की बिजली आपूर्ति 15 दिनों से बाधित है। बिजली न होने से उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हैं। पूरा गांव अंधेरे में डूबा है। उपभोक्ताओं के घरों में लगे विद्युत उपकरण बंद पड़े हैं। ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक माह के अंदर लगभग छह ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। उपभोक्ताओं ने अवर अभियंत...