हापुड़, मई 2 -- ट्रांसफार्मर फुंकने से आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली आपूर्ति 24 घंटे से बाधित है। चिलचिलाती गर्मी में छोटे बच्चों समेत सभी बेहाल है। व्यापारियों का कहना है कि बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण व्यापार में नुकसान हुआ है। ऊर्जा निगम के जिम्मेदारों को फोन मिलाने के बाद भी ठीक तरह से बात नहीं करते है। संजय बंसल अकेला, हर्ष गोयल, जैन बहादुर, नदीम, वासिक और आबिद ने बताया कि बुधवार की सुबह से बिजली चली गई थी। जिसके बाद रात को दो घंटे ही बिजली आपूर्ति मिली थीं, लेकिन रात को फिर ट्रांसफार्मर फूंक गया था। जिसके चलते महिलाओं को राजमर्रा के कामों समेत अन्य कामों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं चिलचिलाती गर्मी में छोटे बच्चों समेत बुजुर्ग भी बेहाल हो गए। उन्होंने कहा कि मोहल्ला प्रहलादनगर, कृष्ण गंज, सद्दीकपुरा समेत आधा दर्जन मोह...