सीतापुर, अगस्त 5 -- बिसवां, देहात। तहसील क्षेत्र के बुढ़नापुर गांव में ट्रांसफार्मर फुंक जाने से बीते चार घंटे से बिजली नहीं आई। ऐसे में गांववासी उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हैं। कम पावर का ट्रांसफर जो आये दिन खराब हो जाता है। ग्रामीण दिलशाद, ओमकार, कुलदीप यादव, इंतजार, मुन्ना साजिद, कौशल आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंक गया है। भीषण उमस और अंधेरे से लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। रात में उजाले के लिए लोग सरसों के तेल के दीये जला रहे हैं। अंधेरे में चोरी की घटनाओं का भी डर बना रहता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए। सोमवार को ग्रामीणों ने पावर हाउस पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और जल्द से जल्द आपूर्ति चालू करने की मांग की। इस संबंध में जेई अमरीश कुमार ने बता...