बरेली, जुलाई 1 -- फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को मोहल्ला भिटौरा में बारिश में अचानक ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। 250 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। बिजली आपूर्ति ठप हो गई। भिटौरा में सोमवार को तेज बारिश में 250 केवीए के ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया। भिटौरा व स्टेशन रोड की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जेई रमेश चंद्र ने बताया ट्रांसफार्मर की मरम्मत की कार्रवाई की जायेगी। जल्दी बिजली आपूर्ति बहाल हो जायेगी। लोगों ने कहाकि ऐसे हादसों से बचाव को बिजली व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, जिससे भविष्य में असुविधा से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...